खंडवा बुधवार मिले 19 नये पॉजिटिव कुल एक्टिव केस 144 अब तक संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 150 के पार

 खंडवा बुधवार मिले 19 नये पॉजिटिव  कुल एक्टिव केस 144 अब तक संक्रमित का आंकड़ा पहुंचा 150 के पार

दैनिक निमाड़ प्रहरी

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि


आज दिनांक 12 जनवरी को कुल 19 कोविड-19 पॉजिटिव केसेस पाए गए हैं, जिसमें कंचन नगर का 1मरीज, संजय नगर 1, ग्राम कोदड़ 1, ग्राम सुरगांव जोशी 2 , ग्राम टाकली मोरी 1 , ग्राम छोटा बोरगांव 1,  गणेश तलाई 1, सिद्धि पुरम 1 , ग्राम मल्हारगढ़ 1, पदम नगर 1, दादाजी वार्ड 1, ग्राम जसवाड़ी 4, प्रणाम सिटी 1, सिंधी कॉलोनी 1, नवकार नगर का 1 मरीज शामिल है।