शिरडी और खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर हो ओमकारेश्वर रोड रेल मार्ग का कार्य

शिरडी और खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर हो ओमकारेश्वर रोड रेल मार्ग का कार्य 

निमाड़ प्रहरी 9977766399

खंडवा।जनमंच साथियों ने भारत सरकार के रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी

जनमंच के चंद्रकुमार सांड और प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच साथी रविवार


शाम 5:00 बजे उप रेल प्रबंधक एस के मंडल से मिले और ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि महू से सनावत के मध्य ओमान परिवर्तन के कार्य के


अंतर्गत ओंकारेश्वर रोड स्टेशन का नवनिर्माण किया जा रहा है।इस स्थान से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

जनमंच यह मांग करता है कि वर्तमान ओंकारेश्वर रोड (मोर्टक्का) से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक नया रेल मार्ग बिछाया जाए जिससे दर्शनार्थियों को सुविधाजनक यात्रा करना सहज रुप से संभव हो सके।जनमंच के चंद्रकुमार सांड


,प्रमोद जैन,कमल नागपाल,अनुराग बंसल,देवेंद्र जैन,गणेश कानडे,ललित चौरे,एन.के.दवे,डॉ जगदीशचंद्र चौरे,राजेश पोरपंथ और कामेश भेटवार आदि ने कहा कि इस तरह का प्रयास शिरडी को सीधे रेल से जोड़ने में सफल हुआ है वहीं इसी तरह खाटू श्याम मंदिर को भी रेल मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।आशा है रेल मंत्रालय शीघ्र ही इस पर निर्णय लेगा