इंदौर इच्छापुर हाईवे बोरगांव से धनगांव तक 58 किलोमीटर फोरलेन का कार्य आदेश जारी
निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क डीएनपी न्यूज़ प्रबंध संपादक अश्विनी गुप्ता नयन
nimadprahari2012@gmail.com
बुरहानपुर इंदौर एदलाबाद (इच्छापुर) सड़क को फोरलेन करने के लिए राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। खबर है सोमवार को पहले चरण में 58 किमी सड़क बनाने के लिए नेशनल हाईवे ने पाथ हाईवे इंडिया लिमिटेड कंपनी को 792 करोड़ 65 लाख का कार्यादेश जारी किया है। इसमें बोरगांव से धनगांव तक की सड़क बनेगी।
विदित है, प्रदेश सरकार ने स्टेट हाईवे 27 टू-लेन इंदौर-इच्छापुर मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए नेशनल हाईवे को सौपा था। औपचारिकताएं पूरी हाेने के बाद अब इसे फोरलेन कराने का काम शुरू कर दिया है। जिसको नेशनल हाईवे के मापदंडों के मुताबिक बनाया जाएगा।जानकारी के मुताबिक इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे 27 की फोरलेन सड़क डीबीओटी के आधार पर बनेगी। यानी डिजाइन बनाना, सड़क बनाना और उसे चलाने की जिम्मेदारी कंपनी की होगी। तय समय सीमा के बाद सरकार को वापस की जाएगी।
61 गांव आ रहे इस फोरलेन में
बताया जाता है इंदौर-इच्छापुर फोरलेन प्रोजेक्ट में करीब 61 छोटे-बड़े गांवों आ रहे हैं। पूरे प्रोजेक्ट में इंदौर के तीन, खंडवा के 21, खरगोन के 26 और बुरहानपुर जिले के 11 गांवों की जमीन आ रही है। जिसकी लागत 3500 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है । इसमें लगभग 57 फीसदी अकेले सड़क निर्माण पर खर्च होंगे। बाकी रुपए जमीन अधिग्रहण, बाधक खंभे, पेड़ और निर्माण हटाने के कामाें पर खर्च होंगे।
जाम से मिलेगी मुक्ति, दुर्घटनाएं होंगी कम
मालवा-निमाड़ को जोड़ने वाले इस प्रमुख एवं एकमात्र हाइवे के बनने से इन क्षेत्रों का व्यापार, उद्योग तो आगे बढ़ेगा ही, बल्कि आवाजाही की भी एक बड़ी परेशानी खत्म होगी। घंटों के जाम से निजात मिलेगी। वाहन दुर्घटनाएं भी कम होंगी। इससे प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी। वही इंदौर-इच्छापुर के बीच 200 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन बनने से व्यापार विकास के द्वार खुलेंगे ।क्योंकि हमारी कनेक्टिविटी सीधे कोटा और हैदराबाद से हो जाएगी।