प्रदेश की बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है लाड़ली बहना योजना-प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर। बुरहानपुर के लालबाग स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन में आयोजित ‘‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना
योजना‘‘ के तहत दूसरी किस्त वितरण का कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाड़ली बहनों को संबोधित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान का लाईव संबोधन भी सुना। साथ ही लाडली बहना सेना को शपथ दिलाई गई।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ने
लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त की राशि बहनों के खातों में पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान की सरकार ने प्रदेश में अनेकों योजनाओं के माध्यम से बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। अब प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम कर रही है। आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में एक-एक हजार रूपए की दूसरी किश्त भेजकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं होता। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में नारी उत्थान को ध्यान में रखकर अनेकों योजनाएं लागू की हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और स्व-सहायता समूहों को दी गई सहायता से बहनें सशक्त हुई हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक अनूठी योजना है, जिसके प्रति बहनों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस योजना की सवा करोड़ बहनों की जिन्दगी को आसान बनाने और खुशियों से भरने में अहम भूमिका है। 10 जून को पहली किश्त की राशि मिलने के ठीक एक महीने बाद आज 10 जुलाई को दूसरी किश्त की राशि बहनों के खातों में पहुंच गई है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान बहनों के दुख को अपना कष्ट मानते हैं। बहनों का सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाना प्रदेश सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत और पुलिस में 30 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इसी तरह बेटियों और बहनों के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री होने पर मात्र एक प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के कारण अब बहनों को परिवार में आर्थिक रूप से किसी विवशता का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना का लाभ लेकर प्रदेश की बहनें आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इस योजना के तहत बहनों को दी जाने वाली राशि 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक बढ़ाने की बात कही है। इसके बाद बहनों के हाथों से जब यह पैसा बाजार में आएगा, तो प्रदेश के आर्थिक विकास की गति भी तेज होगी।
इस दौरान कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, मनोज तारवाला, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती संध्या शिवहरे, विठ्ठल खोसे, आशीष शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, नितेश दलाल, गौरव शुक्ला, भरत इंगले, विनोद पाटिल, राजेश महाजन, भारत भुजड़े, अमित नवलखे, ईश्वर चौहान, श्रीमती किरण रायकवार, श्रीमती उमा कपूर एवं निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
दिनांक:- 10 जुलाई 2023
01