म.प्र. गुरव समाज के प्रथम प्रादेशिक संगठन का हुआ गठन, हरदा के बलराम जी काले प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित

 



म.प्र. गुरव समाज के प्रथम प्रादेशिक संगठन का हुआ गठन, हरदा के बलराम जी काले प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित


निमाड़ प्रहरी 9977766399

गुरव समाज मध्यप्रदेश द्वारा विगत कई वर्षों से प्रदेश स्तरीय संगठन की मांग समाजजनों के द्वारा की जा रही थी।


जिससे कि प्रदेश स्तर पर समाज का विकास हो सकें, राजनीतिक रूप से भी समाज की प्रदेश स्तर पर पहचान हो, 

गुरव समाज जो कि महाराष्ट्र प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश के हर जिले में काफी जनसँख्या में मौजूद है। 

समाज जनों के सुझाव और मांगो को देखते हुए सयुंक्त गुरव समाज पंचायतो की बैठक समाज के प्रथम अध्यक्ष के चुनाव हेतु सनावद में इंदौर रोड स्थित माँ नर्मदा के पावन तट पर उच्छिष्ट गणपति मंदिर में आयोजित की गई। जिसमे 4 प्रत्यासियो में से हरदा जिले के रहने वाले बलराम काले को समाज का प्रथम अध्यक्ष चुना गया।

भरत कुँवादे ने बताया कि इस चुनाव प्रकिया में गुरव समाज की प्रदेश भर में संचालित 17 पंचायतों, ने भाग लिया, जिसमें इंदौर से निमाड़, उत्तर, पक्षिम, मालवा, हरदा, टिमरनी, खण्डवा दादाजी वार्ड, शिव मंदिर बॉम्बे बाजार वार्ड, खरगोन, बड़वाह, सनावद

बड़वानी, सेंधवा,निसरपुर, उज्जैन बुरहानपुर और अंजड़ से पधारे दो नामांकित सदस्यों के द्वारा निर्वाचन प्रकिया से प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया।


जिसमें हरदा जिले के बलराम काले को गुरव समाज का प्रथम अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रकाश पांजरे खंडवा को उपाध्यक्ष, श्री महेश पांजरे इंदौर को सचिव, श्री दिनेश बड़ोदिया इंदौर को कोषाध्यक्ष चुना गया। 

17 पंचायतो की सहमति के आधार पर चुनाव प्रकिया सम्पन्न की गई। जिसमें वोटिंग के आधार पर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री काले ने बताया कि यह प्रथम नवीन संगठन समाज के सर्वागीण विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवम युवाओं के रोजगार साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगा। प्रदेश संगठन द्वारा आने वाले समय मे समाज को राजनीति लाभ दिलवाने हेतु भी प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर समस्त पंचायतो के नामंकित सदस्य, और अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी सदस्य  उपस्थित थे।

श्री काले के अध्यक्ष बनने पर सभी समाजबंधुओं ने शुभकामनाएं प्रेसित की गई।


सम्पर्क 98262 40368

Popular posts
हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन
Image
माहेश्वरी समाज स्थानीय समिति कन्नौद महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Image
प्रांत की योजना अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती नगर में आज मासान्त वर्ग संपन हुआ इस वर्ग में नगर के चार विद्यालय के आचार्य दीदी सम्मिलित हुए
Image
पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने गई दो बच्चों की मां अंजू इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी
Image
नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर बुरहानपुर आगमन पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील का बोहरडा ग्रामवासियों ने किया तुलादान हुआ जोरदार स्वागत
Image