बुरहानपुर में लगातार 15 वर्षो से सुप्रसिद्ध गायक निमाड़ जिले की शान हरफन मौला कलाकार किशोर कुमार को याद किया जा रहा है
निमाड़ प्रहरी 9977766399
यह गौरव की बात है की पूरे मध्यप्रदेश में बुरहानपुर ऐसा जिला है जहा विश्व प्रसिद्ध पार्श्व गायक किशोर कुमार को निरंतर याद किया जाता है,
इतना ही नहीं किशोर कुमार के नाम से समिति भी बनी है जो की शासन द्वारा पंजीकृत हैं एवम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इसे प्रति वर्ष किशोर कुमार जी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम दिए जाते हैं
जिसका श्रेय पूर्व सांसद निमाड़ के लाडले नेता स्व,नंदकुमार सिंह चौहान जी को जाता है सर्व प्रथम उनके द्वारा ही पहला प्रोग्राम समिति को शासन के द्वारा 2009में दिया जाने लगा उनके स्वर्गवास के बाद माननीय वर्तमान सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटील जी द्वारा भी प्रति वर्ष सहयोग कर निरंतरता बनाए रखी है यह हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है
समिति के पुरोधा स्व,ठाकुर वीरेंद्र सिंह जी के मार्गदर्शन एवम अथक प्रयासों से निरंतर समिति ने प्रगति की है आज उनकी कमी समिति के प्रत्येक सदस्य को महसूस हो रही हैं l
वर्तमान में विगत दस वर्षो से अध्यक्ष के रूप में विलास गोसावी ने यह कमान संभाली है l
उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले उपाध्यक्ष एहकाम जी अंसारी ने प्रशासन से लेकर विभिन्न कामों को संभाले रखा है l
आज समिति का प्रत्येक सदस्य एक माला में पिरोया है यह बड़े ही गौरव की बात है जिले में क्या पूरे प्रदेश में ऐसी समिति ऐसे सदस्य मिलना कठिन है l
खास बात तो यह है की प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के सुख दुख से लेकर हर जगह एक आवाज पर उपस्थित होता है
जिले में क्या अन्य जिलों में भी समिति द्वारा किशोर कुमार गायक ,साधक तैयार किए है जो अपनी गायकी का परचम लहरा रहे हैं।
इस समिति की खास बात यह है की इसमें हर जाति समुदाय,उद्योग से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य है जो कही भी देखने को नही मिलेंगे
जिसमे सोना चांदी व्यवसाई ,अनाज व्यापारी ,पत्रकार, इंजीनियर, डॉक्टर ,दुकानदार,ठेकेदार,प्रॉपर्टी डीलर,कृषि उद्योग,शिक्षा विभाग,शासकीय कर्मचारी,अधिकारी ,मेडिकल व्यवसाई, अनाज व्यापारी ,इलेक्ट्रॉनिक उधोगी,कृषि वैज्ञानिक , गीतकार ,शिक्षक कवि,सेवा निवृत अधिकारी जेसे महानुभाव अपना योगदान एवम समिति के प्रति समर्पण दे रहे है
इसमें यहां के जन प्रतिनिधि एवम नगर निगम के साथ साथ प्रशासन का भी भरपूर सहयोग निरंतर मिलता रहता है l
समिति सचिव,महासचिव,कोषाध्यक्ष ,प्रचार मंत्री व्यवस्था सय्योजक ,प्रवक्ता एवम साथ साथ सभी का भरपूर सहयोग एवम समर्पण मिलता रहता है