महेश नवमी के पावन पर्व पर स्व.दुर्गादत्त जी मुन्दडा की स्मृति में मुन्दडा परिवार द्वारा बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में--विशाल रक्तदान शिविर
निमाड़ प्रहरी 9977766399
माहेश्वरी प्रगति मंडल बुरहानपुर द्वारा
*महेश नवमी* के पावन पर्व पर
*स्व.दुर्गादत्त जी मुन्दडा की स्मृति में
मुन्दडा परिवार द्वारा बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय स्व. नन्द कुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सालय बहादरपुर रोड़* पर दिनांक :- *28/05/2023 ( रविवार ) को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक
विशाल रक्तदान शिविर
का आयोजन किया गया है आप *सभी राजस्थानी समाज बन्धुओं से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग करें।
सम्पर्क सूत्र :-
श्रीनरेन्द्र धीरन9425086980,
श्रीरामेश्वर मंत्री9827262532,
श्रीसंदीप मुन्दडा9425326114,
श्रीसचिन बिरला9827213610,
श्रीदिनेश दरगड़9827362070,
श्रीसुयेश माहेश्वरी9669714444,
श्रीविनीत कोठारी9699383236।
*दिनांक :- 28/05/2023 (रविवार)*
*समय। :- प्रातः 9.00 से दोपहर 1.30 तक*
*स्थान :- नन्द कुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सालय बहादरपुर रोड़ (ब्लड बैंक)*
विनीत माहेश्वरी समाज जिला बुरहानपुर